कलेक्टर श्री दीपक सक्सेना ने आज लंबित पत्रों की समीक्षा बैठक आयोजित की। जिसमें उन्होंने मुख्य रूप से सीएम हेल्पलाईन प्रकरणों की विभागवार समीक्षा कर संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया
जबलपुर
, प्रकरणों का निराकरण समय सीमा में सुनिश्चित करें। उन्होंने 50 दिन से अधिक के लंबित शिकायतों के कारण भी जाने और कहा कि अधिकारी इस दिशा में प्राथमिकता से कार्य करें और प्रकरणों का निराकरण करें। जिले की परफॉर्मेंस प्रकरणों के निराकरण से होता है, अत: इस दिशा में कार्य कर जिले की रैंकिंग सुधारें। उन्होंने अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि किसी दिन प्रकरण समाधान ऑनलाईन में चला जाये तो संबंधित अधिकारी के विरूद्ध कार्यवाही निश्चित ही समझें। इसी प्रकार उन्होंने समय सीमा के प्रकरणों के संदर्भ में भी अधिकारियों को निर्देश दिये और कहा कि प्रकरणों के निराकरण में गंभीरता लायें, लापरवाही बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जायेगी। कलेक्टर श्री सक्सेना ने कहा कि राजस्व, नगर निगम व अन्य विभाग इसमें अपना ध्यान केन्द्रित करें और जिले की रैंकिंग सुधारने की दिशा में कार्य करें।