जबलपुर के प्रभारी फूड कंट्रोलर के बाद प्रबंधक व जिला विपणन अधिकारी के बाद अब रीजनल मैनेजर सहित चार शाखा प्रबंधक और सस्पेंड
जबलपुर
(अभी तक 7 अधिकारी पर गिरी गाज और 36 गोदाम को ब्लैक लिस्टेड)
जबलपुर जिले में धान खरीदी में अनियमितता पर रीजनल मैनेजर डीके हवलदार और चार शाखा प्रबंधक ऋतिक सिरोठिया, आनंद पांडे, बीके पाठक और शैलेश उपाध्याय को मध्य प्रदेश वेयरहाउसिंग कारपोरेशन ने सस्पेंड कर दिया है। इसके अलावा 42 में से 36 गोदाम को ब्लैक लिस्टेड कर दिया गया है।
यह कार्यवाही मध्यप्रदेश राज्य सहकारी विपणन संघ के प्रबंध संचालक आलोक कुमार सिंह ने की है।
प्रबंध संचालक द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि विपणन वर्ष 2023-24 में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी के लिए जारी नीति के अनुसार धान उपार्जन का कार्य नहीं कराया गया है। अधिकारी की लापरवाही के चलते शासन के समक्ष संघ की छवि धूमिल हुई है। इसलिए रीजनल मैनेजर डीके हवलदार और चार शाखा प्रबंधक ऋतिक सिरोठिया, आनंद पांडे, बीके पाठक और शैलेश उपाध्याय को जिम्मेदार मानते हुए सस्पेंड किया गया है।