सीएमएचओ डॉ संजय मिश्रा के निर्देशन में मझौली मुख्य खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ दीपक गायकवाड के मार्गदर्शन में विकासखंड नोडल अधिकारी डॉ पारस ठाकुर एम,ओ एवम समस्त नोडल अधिकारी के नेतृत्व में
मझौली जबलपुर
आज दिनांक 12.09.2023 को मझौली(जबलपुर) अंर्तगत राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस, विकासखंड मझौली में कार्यरत समस्त cho , एएनएम sec सुपरवाइजर आशा कार्यकर्ता आंगनवाड़ी कार्यकर्ता राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस, अनीमिया मुक्त भारत कार्यक्रम के तहत हर स्कूलों में एक वर्ष से 19 वर्ष के बच्चो को एडमंडाजोल की गोलीखिलाई गई ,जो छूटे हुए बच्चे हैं उन्हें 15/09/02023 को मोपप राउंड में खिलाई जाएगी इसके लिए फील्ड स्टाफ बीसीएम अरविंद पाठक डीईओ सौरभ दहायत द्वारा सघन संपर्क एवं प्रचार प्रचार किया जा रहा है l क्रमि मुक्ति दिवस का आयोजन किया गया आयोजन ।