विद्यालय प्रबंधन सेंट जॉन सीनियर सेकेंडरी स्कूल द्वारा एनसीईआरटी प्रकाशित पुस्तकों के स्थान पर अन्य निजी प्रकाशन की पुस्तक लागू किए जाने का औचित्य स्पष्ट नहीं है।
दमोह
इस संबंध में कहा है विद्यालय प्रबंधन द्वारा बिना किसी ठोस आधार औचित्य के एनसीईआरटी की पुस्तक की तुलना में 6 से 12 गुना से भी अधिक कीमत पर महंगी पुस्तकों को लागू किया जाना सूचित किया गया है।
सेंट जॉन विद्यालय प्रबंधन 09 अप्रैल 2025 के शाम 5 बजे तक जिला समिति को अपने साक्ष्य उपलब्ध कराना सुनिश्चित करे।
पाठ्यक्रम और सिलेबस के संबंध में माननीय उच्च न्यायालय खण्डपीठ ग्वालियर में दायर याचिका क्रमांक 2900/2016 में पारित निर्णय एवं सी बी एस ई एफ़िलिएशन बाय लाज़ 2018 के 2.4.7 के बिंदु (ए) एवं (सी) के प्रावधानों के अंतर्गत विद्यालय प्रबंधन 09 अप्रैल 2025 के सायं 05 बजे तक निजी प्रकाशकों की पुस्तकों को लागू किये जाने के संबंध में प्राचार्य एवं प्रबंधक संयुक्त हस्ताक्षरित घोषणा पत्र तथा निजी प्रकाशकों की पुस्तकें लागू करने के प्रस्ताव का सुस्पष्ट आधार ज़िला समिति निजी विद्यालय ज़िला दमोह को उपलब्ध कराये जाने कहा गया हैं।