ऑल इंडिया दलित महिला अधिकार मंच-एनसीडी एचआर मध्यप्रदेश
के तत्वधान में जिला स्तरीय भोपाल में वरिष्ठ अधिवक्ताओं के साथ बैठक की गई!
भोपाल
संगठन की राज्यसमन्यवयक गायत्री सोनकर के द्वारा बैठक का उद्देश बताया गया,
की अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति विशेष न्यायालय में अलग-अलग स्तर पर अनुसूचित जातिऔर अनुसूचित जनजाति के प्रकरण लबित हैं,अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण अधिनियम)के तहत लबित प्रकरणों में महिला एवं बच्चियों को सुरक्षा,आर्थिक सहायता राशि व न्याय से वंचित पीड़ितों के न्याय के लिए वरिष्ठ अधिवक्ताओं के साथ चर्चा की गई,तथा विशेष न्यायालय में प्रभावी पैरवी करने के लिए रणनीति बनाई गई,
उपस्थित वरिष्ठ अधिवक्ता बीपी बंसल,अनीता छावई,अशोक नागले,आर.एस अहिरवार,सुधीर उबनारे,श्री मति भारती यादव,भोपाल,दिनेश मालवीय सीहोर से मुख्य रूप से उपस्थित रहे,
एडमम की वॉलिंटियर्स नीतू इमली जी का कार्यक्रम को संभालने में योगदान रहा!