सूर्य नमस्कार, योग एवं विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन
कटनी
– शासकीय महाविद्यालय बरही में संचालित राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई, रेड रिबन क्लब एवं स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ द्वारा प्राचार्य डॉ. एस. एस. धुर्वे के मार्गदर्शन एवं कार्यक्रम अधिकारी डॉ अरविंद सिंह के नेतृत्व मे राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में डॉ अरविन्द सिंह ने बताया कि इस वर्ष राष्ट्रीय युवा दिवस की मुख्य थीम राष्ट्र निर्माण के लिए युवा सशक्तिकरण है। जो युवाओं को देश के विकास में सक्रिय भूमिका निभाने के साथ ही ऐसे भविष्य के निर्माण के लिए प्रेरित करती है जो युवाओं को समृद्ध होने के साथ ही पर्यावरण के प्रति भी संवेदनशील होने एवं देश के सामने आने वाली चुनौतियों का सामना कर सकने में सक्षम बनाने और एक बेहतर कल का निर्माण करने के लिए प्रेरित करती है। प्राचार्य डॉ. एस. एस. धुर्वे ने बताया कि इन कार्यक्रमों का मुख्य उद्देश्य स्वामी विवेकानंद के विचारों और आदर्शों को युवाओं तक पहुंचाना, उन्हें प्रेरित करना, युवाओं में राष्ट्रीय एकता, सामाजिक समरसता और राष्ट्र सेवा की भावना को जागृत करना है।
कार्यक्रम के अगले चरण में योग प्रशिक्षक दीपक मिश्रा द्वारा विद्यार्थियों और स्टाफ के सदस्यों को सूर्य नमस्कार के साथ योग की विभिन्न क्रियाओं का अभ्यास कराकर उनसे होने वाले लाभों से अवगत कराया गया। कार्यक्रम के अगले चरण में भारत मंडपम नई दिल्ली में राष्ट्रीय युवा महोत्सव कार्यक्रम में माननीय प्रधानमंत्री जी के द्वारा युवाओं को संबोधन एवं विकसित भारत 2047 से संबंधित युवाओं के साथ चर्चा का सीधा प्रसारण प्रोजेक्टर के माध्यम से दिखाया गया। कार्यक्रम में युवाओं के प्रेरणा स्त्रोत युगपुरुष स्वामी विवेकानन्द जी की जयंती के अवसर पर भाषण प्रतियोगिता एवं उनके जीवन पर आधारित चित्रांकन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विद्यार्थियों को रक्तदान, नशामुक्ति, एचआईवी, एड्स से संबंधित जानकारी एवं उससे बचाव के तरीके, टेस्ट, इनसे जुड़े मिथको से संबंधित जानकारी दी गई एवं जागरूक किया गया। कार्यक्रम में प्राचार्य डॉ. एस. एस. धुर्वे, कार्यक्रम अधिकारी डॉ अरविंद सिंह, योग प्रशिक्षक श्री दीपक मिश्रा, श्री रावेंद्र साकेत, कैश अंसारी, शंकर सिंह, रवि साहू, विनोद, गणेश प्रजापति तथा स्टॉफ के अन्य सदस्य एवं रा. से. यो. स्वयंसेवक विक्रम जायसवाल, अनुज यादव, संतोष साहू, रामभजन, अमित पटेल, निधि पटेल, शिवानी पटेल, अनिल कुशवाहा, बालकृष्ण, राम तिवारी, संदीप साहू, सतीश कुशवाहा, विजय कुशवाहा एवं अन्य विद्यार्थी उपस्थिति रहे।