राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वे (एनएएस) का आयोजन बुधवार 4 दिसंबर को जिले में चयनित 135 सैंपल शालाओं में किया जायेगा।
जबलपुर
इस सर्वे को सफलतापूर्वक संपन्न कराने नियुक्त फील्ड इंवेस्टिगेटर्स को आज मंगलवार को डाइट में प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में जिला शिक्षा अधिकारी घनश्याम सोनी, डाइट के प्राचार्य सुधीर उपाध्याय एवं जिला परियोजना समन्वयक योगेश शर्मा मौजूद थे।
जिला परियोजना समन्वयक योगेश शर्मा ने बताया कि राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वे कक्षा 3, कक्षा 6 एवं कक्षा 9 के विद्यार्थियों के लिए आयोजित किया जा रहा है। इसके लिये कक्षा तीन की 50, कक्षा 6 की 56 एवं कक्षा 9 की 60 और इस प्रकार कुल 166 कक्षाओं का चयन किया गया है। राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वे के विधिवत आयोजन के लिये सीबीएसई नई दिल्ली से श्री नेगी एवं लोक शिक्षण संचानालय भोपाल से शीलू शर्मा को ऑब्जर्वर नियुक्त किया गया है। सर्वे कार्य के लिये नियुक्त 183 फील्ड इन्वेस्टिगेटर (एफआई) नियुक्त किये गए हैं। इनके अलावा जिला स्तर से प्रत्येक चयनित शाला पर एक-एक प्रेक्षक को भी नियुक्त किया गया है। इन प्रेक्षकों पर सर्वे कार्य को सफलतापूर्वक पूर्ण कराने की जिम्मेदारी होगी।
जिला परियोजना समन्वयक ने बताया कि चयनित विद्यालयों के प्राचार्यों एवं प्रधानाध्यापकों को समय पर विद्यालय खोलने, फील्ड इन्वेस्टिगेटर को पूर्ण सहयोग करने, चयनित कक्षाओं में बच्चों की शत प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये हैं। इस हेतु जिला शिक्षा अधिकारी घनश्याम सोनी, डाइट प्राचार्य सुधीर उपाध्याय, डीपीसी योगेश शर्मा, एनएएस प्रभारी अजय दुबे एवं जिला समन्वयक वर्षा चौहान द्वारा सभी संबंधितों को निर्देश दिए हैं।