हरे भरे फलों से लदे आम के पेड़ बांस इत्यादि झुलसे
आग की लपटें देख बगीचा मालिक आया खेत पुलिस कंट्रोल रूम दमोह बटियागढ़ और तहसीलदार विजय साहू के द्वारा त्वरित कार्यबाही करते हुए फायर बिग्रेड भिजवाकर आग पर पाया गया काबू
बटियागढ़
जिला दमोह से गनेश रैकवार की रिपोर्ट
दिनांक 12 /05/2023 की सुबह 10:30 पर अनावेदक धौकल साहू पिता रामू साहू निवासी ग्राम लुकायन हाल निवास बटियागढ़ द्वारा मौजा बरक्वाइन पटवारी हल्का नंबर 42 दमोह से बटियागढ़ रोड से कुछ दूरी पर धौकल साहू अपने खेत की बखरनी करा रहा था इसी दौरान उसने मेड के कचड़े में आग लगा दी जो समीप के खेत बनमाली अठ्या की नरवाई में तेजी से फेलती हुई समीप के बगीचे काशीराम और गनेश रैकवार की बिरवाई में लगते हुए भरभरा उठी जिसने हरेभरे आम के पेड़ लकड़ियों हरे भरे बांसों में लगते हुए अंदर तक लग गई आग की लपटें देख काशीराम रैकवार खेत पहुंचे जिन्होंने आग लगाने बाले धौकल साहू से कहा कि आग क्यों लगाई तो उल्टा झगड़ने लगा तब काशीराम ने यह बात घर आकर अपने भतीजे गनेशरैकवार को बताई जिन्होंने मौका पहुंचकर, घटना का वीडियो बनाया और तहसीलदार बटियागढ़ और पुलिस को सूचना दी जिन्होंने नरर्सिंगढ़ से फायर बिग्रेड बुलवाकर आग पर काबू पाया गया जिसमें फायरमैन सुरेश पटेल, फायर ऑपरेटर राजेश सिंह सेक्यूरिटी इंचार्ज हरिराम पटेल ने अपनी सूचबूझ से आग बुझाई आग लगाने बाला व्यक्ति धौकल साहू मौके से फरार हो गया इसके बाद काशीराम और गनेश रैकवार द्वारा अनावेदक के विरुद्ध पुलिस थाना पहुंचकर रिपोर्ट कराई गई और सख्त कार्यबाही का निवेदन किया गया
I’m really impressed with your writing skills and also with the layout on your weblog. Is this a paid theme or did you modify it yourself? Anyway keep up the excellent quality writing, it’s rare to see a nice blog like this one today..