जबलपुर में 04 मई को जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत एक महत्वपूर्ण आयोजन हुआ।
जबलपुर
जन अभियान परिषद द्वारा नर्मदा जी की निर्मलता एवं स्वच्छता के लिए श्रमदान किया गया। इस अभियान में सामाजिक कार्यकर्ताओं, स्वैच्छिक संगठनों, नवांकुर संस्थाओं के मेंटर्स और सामुदायिक नेतृत्व पाठ्यक्रम के छात्रों ने सक्रिय भागीदारी की।
श्रमदान और स्वच्छता अभियान
श्रमदान स्वच्छता अभियान नर्मदा जी के तिलवारा घाट में आयोजित किया गया। इस अवसर पर जन अभियान परिषद के सलाहकार श्री करण सिंह कौशिक ने लगभग एक घंटे तक सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ स्वच्छता अभियान में श्रमदान किया। उनके साथ ज़िला समन्वयक प्रदीप तिवारी, विकास खण्ड समन्वयक विनायक राव वडनेरकर, गायत्री परिवार के सदस्य, पतंजलि योग समिति के सदस्य और नवांकुर संस्थाओं के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे।
सामूहिक प्रयास
इस आयोजन में बड़ी संख्या में सामाजिक कार्यकर्ताओं और संगठनों की सहभागिता रही। यह सामूहिक प्रयास नर्मदा जी की स्वच्छता और निर्मलता के प्रति समाज की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
नर्मदा स्वच्छता पर श्रमदान कार्यक्रम ने न केवल नर्मदा जी की स्वच्छता में योगदान दिया, बल्कि समाज में पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता भी बढ़ाई। इस तरह के आयोजनों से हम नर्मदा जी की निर्मलता और स्वच्छता के लिए निरंतर प्रयासरत रह सकते हैं।