कलेक्टर श्री प्रसाद की मुहिम से प्रेरित होकर दी पुस्तकें भेंट
कटनी
– जिला प्रशासन द्वारा जिले के सभी छात्रावासों एवं कें.सी.एस कन्या विद्यालय परिसर में स्थित भारत निर्माण कोचिंग की लायब्रेरी विकसित करने के प्रयासों और कलेक्टर कटनी अवि प्रसाद की नो बुके जस्ट ए बुक मुहिम को जनता का लगातार उल्लेखनीय प्रतिसाद मिल रहा है। बुद्धिजीवी वर्ग से लेकर युवा और विभिन्न संगठन आगे आकर छात्रावासों एवं भारत निर्माण कोचिंग में स्थापित लायब्रेरी के लिए प्रतियोगी परीक्षा पुस्तकें सहित ज्ञानवर्धक पुस्तकें और साहित्य कलेक्टर श्री प्रसाद को भेंट कर रहे हैं।
इसी क्रम में आज मंगलवार को नायब तहसीलदार कटनी श्री अतुलेश सिंह ने कलेक्टर श्री अवि प्रसाद से मुलाकात की और उन्हें विभिन्न विषयों से संबंधित ज्ञानवर्घक पुस्तकें भारतीय इतिहास, करेंट अफेयर्स, मध्यप्रदश कल्याणकारी योजनाएं, रोजगार एवं निर्माण, सामान्य विज्ञान, भारत एवं विश्व, भारतीय राजव्यवस्था एवं प्रशासन, भारतीय अर्थव्यवस्था, मध्यप्रदेश परीक्षाधाम, सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी, करेंट अफेयर्स एवं खेल परीक्षाधाम, भारतीय इतिहास, खेलकूंद जैसी 50 पुस्तकें उन्हें भेंट की। कलेक्टर श्री प्रसाद ने उनके इस पुनीत कार्य की सराहना की है। कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा भारत निर्माण कोचिंग के विद्यार्थियो के उपयोग के लिए इन पुस्तकों को वहां स्थापित की गई लायब्रेरी में प्रदान किये जाने की बात कही है।
विदित हो कि शासकीय सेवाओं में बेहतर भविष्य बनाने के उद्धेश्य के लिए जिले के युवाओं को निःशुल्क मार्गदर्शन प्रदान करने कलेक्टर अवि प्रसाद की पहल पर प्रारंभ की गई भारत निर्माण कोचिंग पिछले 7 अगस्त 2023 से स्थानीय कें.सी.एस कन्या विद्यालय परिसर में निरंतर जारी है।