खेती- बाड़ी
धान JR 206 , अबधि 120 दिन
खेती के अनुभव सांझा कर रहे है,तो में भी अपने अनुभव आपके समक्ष रखने का प्रयास कर रहा हूं ।
मैं JR 206 धान के बारे में आप सभी को बताना चाहता हूँ की यह धान की वैरायटी बहुत ही अच्छी है और एक रोग मुक्त धान है, (केबल वाली निकलने से पहले बस एक फंगी साइड दवा का स्प्रे करना पड़ता है )
इस वेरायटी को हमारे जबलपुर जिले के जवाहर लाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय के वैज्ञानिको द्वारा तैयार किया गया है, और यह वैरायटी जबलपुर जिले की जलवायु के हिसाब से विकशित की गई है और इसके परिणाम भी किसानो को बहुत अच्छे मिल रहे है। विगत वर्ष मैने यह धान 15 एकड़ में लगाई थी,और मुझे प्रति एकड़ 26 क्विंटल उपज प्राप्त हुई थी । हमारे ग्राम कजरवारा के किसानों को यह वैरायटी इतनी पसंद आई है, कि इस साल कजरवारा में इसका रकवा 15 से बढ़कर 250 एकड़ में इसको किसान लगाने की तैयारी कर चुके है। और इसका बीज भी किसानों ने खरीद लिया है।
मै किसान भाइयों से आग्रह करने चाहुगा की हमारे भाई जो भी वैरायटी लगा रहे है , उसे जरूर लगाएं पर 2 से 5 एकड़ में JR 206 को भी इस बार लगाकर देखे ,मुझे पूरा भरोसा है कि यह वैरायटी किसी को भी निराश नही करेगी ।….
इसका बीज कृषि विश्वविद्यालय में उपलब्ध है।
बीज और कई बीज निर्माता सोसायटियों के पास भी उपलब्ध है।
धन्यबाद ।