राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नगरीय निकायों के निर्वाचन के घोषित किेये गये कार्यक्रम से राजनैतिक दलों को अवगत कराने गुरूवार 2 जून को शाम 5 बजे कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में स्टैंडिग कमेटी की बैठक आयोजित की गई है।
जबलपुर, 01 जून, 2022
उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं अपर कलेक्टर नम:शिवाय अरजरिया ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग के कार्यक्रम के अनुसार जबलपुर जिले के नगरीय निकायों के चुनाव दो चरणों में इव्हीएम के द्वारा कराये जायेंगे। पहले चरण में 6 जुलाई को नगर निगम जबलपुर, नगर पालिका सिहोरा, नगर पालिका पनागर, नगर परिषद बरेला एवं नगर परिषद भेड़ाघाट में मतदान होगा। जबकि दूसरे चरण में 13 जुलाई को नगर परिषद पाटन, कटंगी, शहपुरा एवं मझौली में मतदान कराया जायेगा।
श्री अरजरिया ने बताया कि राज्य निर्वाचन आायोग के निर्देशानुसार नगर पालिका निगम जबलपुर में महापौर का चुनाव सीधे जनता द्वारा किया जायेगा। अर्थात नगर पालिका निगम जबलपुर में महापौर एवं पार्षदों के चुनाव के लिए 6 जुलाई को मतदान होगा। जबकि जिले के शेष नगरीय निकायों मे केवल पार्षदों के लिए मतदान होगा व चुने गये पार्षदों द्वारा नगरीय निकाय के अध्यक्ष का निर्वाचन किया जायेगा।