वार्ड क्रमांक 1 में अतिक्रमण हटाने पहुंची नगर परिषद की टीम
मझौली जबलपुर
मेन मार्केट से अलग होने के बाद भी नगर परिषद मझौली मैं कार्यरत अधिकारी कर्मचारियों के द्वारा राजनितिक संरक्षण के चलते लोगो को चिन्हांकित कर की जा रही कार्रवाई
वार्ड क्रमांक एक मे रखे प्रशांत राय के टपरे का ही अतिक्रमण दिखाई दे रहा है। पीड़ित ने बताया कि जहां आंगनबाड़ी केंद्र के आसपास और भी अतिक्रमण किये गये वो नगर परिषद अधिकारियों कर्मचारियों दिखाई नहीं दे रहे हैं। राजनीतिक संरक्षण के चलते नगर परिषद सीएमओ एवं अधिकारी कर्मचारी कार्य कर रहे हैं।
मझौली के कंटगी रोड़ कमानिया गेट के पास वार्ड क्रमांक एक और दो आंगनबाड़ी केंद्र के आसपास अतिक्रमण कर चाय पान की दुकाने संचालित की हों रही है । जिसे एक टपरे को हटाने नगर परिषद कार्यालय मझौली की टीम पहुंची हुई थी।
पीड़ित प्रशांत राय का कहना है नगर परिषद मझौली के मेन मार्केट में रोड़ चौडिकरण डिवाइडर के लिए चार करोड़ पचास लाख रुपये आये हुए हैं वहा जगह जगह अतिक्रमण है उसे हटाने की कोई कार्रवाई नहीं की जा रही
नगर के मेन मार्केट में अतिक्रमणकारिर्यों का बोलवाला
नगर के मेन मार्केट जबलपुर रोड पोला रोड बचैया रोड सिहोरा रोड सभी चौराहों पर अतिक्रमणकारियों का अवैध कब्जा बावजूद इसके मझौली मैं राजनीति सरंक्षण के चलते कुछ लोगों को ही टारगेट किया जा रहा है ।तो वहीं पीड़ित ने बताया है कि चौरसिया समाज का सामुदायिक भवन के लिए पांच लाख रुपए की राशि विधायक निधि से दी गई है जिसके लिए भवन निर्माण कार्य कराया जाना है जो
आंगनबाड़ी केंद्र से 200 मीटर की दूरी पर चौरसिया समाज का सामुदायिक भवन के लिए दासा भरा हुआ है
बावजूद उसके पीड़ित के टपरे को हटाने की कार्रवाई की जा रही है