विधान सभा चुनाव की घोषणा के बाद
जबलपुर
आदर्श आचार संहिता का पालन कराने एवं सम्पत्ति विरूपण अधिनियम के तहत जबलपुर शहर नगर निगम द्वारा शासकीय, सार्वजनिक एवं निजी सम्पत्तियों से झंडे, बैनर, पोस्टर और दीवार लेखन हटाने की जा रही कार्यवाही का आज मंगलवार की सुबह नगर निगम आयुक्त स्वप्निल वानखड़े ने ओमती, घण्टाघर, तीन पत्ती चौक, मालवीय चौक, बड़ा फुहारा, छोटा फुहारा जैसे कई क्षेत्रों का साईकिल से भ्रमण कर जायजा लिया ।