नगर परिषद मझौली के सुन्दर लाल बर्मन वर्तमान में पत्रकार है तथा मझौली दर्पण न्यूज पेपर बेब पोर्टल न्यूज यूट्यूब चैनल के प्रधान संपादक हैं।
वार्ड क्रमांक 10 में दे रहे चुनौती
वार्ड और क्षेत्र की समस्यायों से जनता को जागरूक करने का कार्य निरंतर करते आ रहे हैं
मझौली क्षेत्र और आस पास ग्रामीणों, क्षेत्र में व्यापक जन समर्थन
मझौली के वार्ड क्रमांक 10 में जनता के साथ विकास की बात.
मझौली में प्रभावशाली व्यक्तित्व, नगर परिषद मझौली में निष्पक्ष साफ सुथरा छवि के साथ विगत कई वर्षों से जनता के हक और अधिकारो के लिए लड़ते आ रहे। युवा पत्रकार भाई सुन्दर लाल बर्मन जनता के हर दुख दर्द में साथ रहकर जन सेवा करते आ रहे हैं, नगर परिषद मझौली के वार्ड क्रमांक 10 से चुनाव लड़ रहे है l किसानों एवं गरीबों की हमसफर बनकर दुख दर्द में सहारा बने है l वह हमेशा से जन सेवा में समर्पित होकर कार्य कर रहे है, सामाजिक कार्यों में मद्द और सहयोग करते हैं l वार्ड क्रमांक 10 में शिक्षित और मृदुभाषी मतदाताओं की पसंद है l किसानों व गरीबों के दुख दर्द में आत्मिक साथ दिया है l सुन्दर लाल बर्मन जी ने कोरोना काल में अपनी परवाह न करते हुए गरीबों की जिंदगी को संभालने में लगे रहे l समय समय पर उनके द्वारा नगर परिषद मझौली एवं आस पास ग्रामीण की जनता को जागरूक करने का कार्य लगातार किया है l l क्षेत्र व नगर परिषद मझौली में स्वच्छता व साफ सफाई पर उनके द्वारा स्वयं ध्यान दिया गया l उन्हें जनता का व्यापक जन समर्थन मिल रहा है l निर्दलीय प्रत्याशी प्रत्याशी सुंदर लाल बर्मन वार्ड क्रमांक 10 में लगातार जनसंपर्क कर मतदाताओं से आशीर्वाद ले रहे हैं l