निगमायुक्त सुश्री तपस्या परिहार रहीं मौजूद, अधिकारियों-कर्मचारियों ने किया भव्य स्वागत
कटनी 3 अक्टूबर 2025
जिले में प्रशासनिक बदलाव के क्रम में आज जिला पंचायत कटनी को उसकी नई नेतृत्वकर्ता मिल गई। भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) की वर्ष 2018 बैच की अधिकारी सुश्री हरसिमरनप्रीत कौर ने शुक्रवार को पूर्वान्ह में जिला पंचायत कटनी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी (सीईओ) का औपचारिक पदभार ग्रहण किया।
पदभार ग्रहण समारोह के दौरान नगर निगम कटनी की आयुक्त एवं अंतरिम सीईओ रहीं सुश्री तपस्या परिहार (IAS, 2018) ने उन्हें औपचारिक रूप से प्रभार सौंपा
27 सितंबर को हुआ था स्थानांतरण आदेश जारी
गौरतलब है कि 27 सितंबर 2025 को राज्य शासन द्वारा जारी स्थानांतरण आदेश के तहत सुश्री कौर को अपर मिशन संचालक, राज्य शिक्षा केंद्र भोपाल से स्थानांतरित कर कटनी जिला पंचायत की कमान सौंपी गई है। इससे पूर्व, 15 सितंबर को तत्कालीन सीईओ श्री शिशिर गेमावत (IAS, 2018) का स्थानांतरण अपर आयुक्त, नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग, भोपाल किया गया था।
उनकी अनुपस्थिति में 22 सितंबर को कलेक्टर श्री आशीष तिवारी के निर्देशानुसार निगमायुक्त सुश्री तपस्या परिहार को ही अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया था, जिसे उन्होंने कुशलता से निभाया।
नवागत सीईओ का आत्मीय स्वागत
पदभार ग्रहण के पश्चात जिला पंचायत कार्यालय में सुश्री हरसिमरनप्रीत कौर का आत्मीय स्वागत किया गया। अधिकारी-कर्मचारियों ने उन्हें पुष्पगुच्छ भेंट कर शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर जिला पंचायत की अतिरिक्त सीईओ श्री अनुराग मोदी वरिष्ठ अधिकारीगण एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
सुश्री कौर ने इस दौरान कर्मचारियों से परिचय प्राप्त किया, कार्यशैली की जानकारी ली एवं भविष्य की प्राथमिकताओं को रेखांकित किया। उन्होंने कहा कि “समावेशी विकास, पारदर्शिता और जनहित को सर्वोपरि रखते हुए पंचायत स्तर पर योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाएगा।”