सांसद श्री फग्गन सिंह कुलस्ते एवं कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा ने रामनगर में आगामी 4 एवं 5 मई 2025 को होने वाले आदि उत्सव के कार्यक्रम स्थल पर जाकर तैयारियों का जायजा लिया।
मंडला
कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा करते हुए सांसद श्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने कहा कि हेलीपेड, ग्रीनरूम, कार्यक्रम स्थल के पास तक सड़क मरम्मत का कार्य पूर्ण कराएं। उन्होंने कार्यक्रम के लिए तैयार किए जा रहे स्टॉल, मंच, ग्रीनरूम, भोजन व्यवस्था आदि के विषय में जानकारी ली।
कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा ने कार्यक्रम स्थल के मैप के माध्यम से सांसद श्री फग्गन सिंह कुलस्ते को उत्सव की तैयारियों के विषय में अवगत कराया। साथ ही उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया कि वर पक्ष एवं वधु पक्ष के लिए पृथक-पृथक रूकने की व्यवस्था कराएं। कार्यक्रम स्थल की साफ-सफाई, आमजन की बैठक व्यवस्था, मंच, मंच के मिनिट-टू-मिनिट कार्यक्रम, भोजन, पेयजल, मेडीकल टीम, एम्बूलेंस, बेरीकेटिंग, साउंड सर्विस, हितलाभ वितरण, जोड़ों के विवाह कार्यक्रम आदि की तैयारियों को अंतिम रूप दें। कलेक्टर ने बताया कि आदि उत्सव के प्रथम दिन 4 मई को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय का आगमन तथा 5 मई को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह/निकाह कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का आगमन प्रस्तावित है। दोनों ही दिनों के लिए कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार करें। उन्होंने हैल्थकैम्प, दिव्यांग शिविर, विभागों के स्टॉल, फूड स्टॉल आदि के लिए लगाए जा रहे टेंट एवं अन्य व्यवस्थाओं का निरीक्षण करते हुए संबंधितों को आवश्यक निर्देश दिए। स्थल निरीक्षण के दौरान सांसद श्री फग्गन सिंह कुलस्ते एवं कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा ने ध्वजपूजा स्थल, नर्मदा पूजा स्थल, मनोकामना मंदिर तथा ऐतिहासिक रामनगर किले का अवलोकन किया। इस दौरान सीईओ जिला पंचायत श्री श्रेयांश कूमट, अपर कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री शिवकुमार वर्मा, एसडीएम बिछिया सोनाली देव, एसडीएम घुघरी श्री हुनेन्द्र घोरमारे, ईईआरईएस, ईईपीडब्ल्यूडी, सहायक संचालक महिला एवं बाल विकास श्री रोहित बड़कुल, जिला परिवहन अधिकारी श्री विमलेश गुप्ता, सीएमएचओ डॉ. केसी सरौते, सीईओ जनपद पंचायत बिछिया श्री रमेश मंडावी सहित संबंधित उपस्थित थे।