फरियादी ने पुलिस को आवेदन सौंप की एफआईआर दर्ज करने की अपील
पिपरिया से भगवान सिंह राजपूत की रिपोर्ट
पिपरिया- स्टेशन रोड पुलिस थाना क्षेत्र बनर्जी कॉलोनी पिपरिया से 8 अगस्त को रात्रि 8:00 बजे के करीब मोटर साइकिल क्रमांक एमपी 05 एनबी 5854 गुम होने का मामला सामने आया है।
रामपुर निवासी अंकित पिता प्रभु दयाल रघुवंशी द्वारा जानकारी में बताया गया कि- यह 8 अगस्त को ग्राम पंचायत के आवश्यक कार्य से पिपरिया बनर्जी कॉलोनी रामपुर सचिव के घर अपनी मोटरसाइकिल से आया था मोटरसाईकल को सचिव के घर के बाहर खड़ी कर यह उनके पास कार्य हेतु चला गया जब काम पूर्ण होने के बाद यह वापिस आया तो मोटरसाईकल नदारत मिली खूब इधर उधर तलाश करने के बाद आखिर में थक हार कर दिनांक 9 अगस्त मंगलवार को स्टेशन रोड पुलिस थाने में आवेदन सौंप पुलिस से मोटरसाईकल तलाश करने के साथ एफआईआर दर्ज करने का आग्रह किया गया।
साथ ही आवेदन में प्रार्थी द्वारा बताया गया कि- उक्त मोटरसाइकिल को पिपरिया नोटरी शपथ पत्र के माध्यम से विक्रेता संतोष धुर्वे निवासी रामपुर टोला तहसील पिपरिया से क्रय की गई थी।