जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत पिलौंजी में श्रमदान कर तालाब की, की गई सफाई
कटनी
– जल गंगा संवर्धन अभियान 2025 के अंतर्गत कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव के निर्देश पर संपूर्ण जिले में जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत जिले में जीर्ण शीर्ण पेयजल एवं जल स्रोतों के रखरखाव के लिए साफ सफाई एवं स्वच्छता का कार्य किया जा रहा है, साथ ही प्राचीन कुएं बावड़ी, छोटी नदियां, तालाब, सरोवर की साफ सफाई कर उसे पेयजल के लिए पुनर्जीवित करने का कार्य प्राथमिकता से किया जा रहा है।
इसी कडी में गुरूवार को ग्राम पिलौंजी के तालाब में अधिकतम वर्षा जल को संचित करनें हेतु ग्राम वासियों के सहयोग से श्रमदान करते हुए व्याप्त कचरा एवं गाद को निकाला जाकर गहरीकरण का कार्य किया गया। वहीं तालाब के आसपास उगी हुई झाड़ियों की साफई की गई।
जिला प्रशासन के मार्गदर्शन में मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद द्वारा विकासखंड कटनी के सेक्टर क्रमांक 3 कन्हवारा के अंतर्गत ग्राम पंचायत पिलौंजी के ग्राम पिपरहटा में नवांकुर संस्था अनुभूति जन जागरण संस्थान कन्हवारा के समन्वय एवं ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति पिलौंजी के सहयोग से जल संवर्धन को दृष्टिगत रखते हुए चौपाल का आयोजन किया गया।
मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक डॉक्टर तेज सिंह केशवाल ने उपस्थित ग्राम वासियों से चर्चा करते हुए सभी को जल स्रोतों के संरक्षण के लिए स्वयं आगे आने हेतु प्रेरित किया। साथ ही उन्होंने कहा कि बरसात के पानी को अधिक से अधिक जमीन के अंदर पहुंचाने की दृष्टि से घर -घर में सोख्ता गड्ढा बनाया जाना जरूरी है, जिसके लिए हम सभी प्रयास कर जल संवर्धन के इस पुनीत कार्य में सहभागी बनें जिससे हमारा आने वाला कल सुरक्षित हो सके। विकासखंड समन्वयक बालमुकुंद मिश्र ने भी जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत चलाए जा रहे सभी गतिविधियों और कार्यक्रमों की विस्तार से जानकारी दी, जिसमें जन जागरूकता के लिए दीवार लेखन चौपाल संगोष्ठी रैली और जल स्रोतों के श्रमदान से साफ सफाई और गहरीकरण विशेष रूप से शामिल हैं,
इस कार्यक्रम में आनंद विभाग के डिस्ट्रिक्ट प्रोग्राम लीडर अनिल कांबले, सरपंच डॉक्टर शिव कुमार पांडेय, नवांकुर संस्था के अध्यक्ष स्वाधीन शुक्ला, सचिव अवधेश तोमर सदस्य गण बृजेश नामदेव, अतुल पांडेय, प्रस्फुटन समिति के सचिव राजाराम पटेल ग्राम वासियों का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ।