जिसमें शिशु को शिक्षा के साथ संस्कार ,शिशु का समग्र विकास कैसे हो इसके बारे में जानकारी दी गई
बनखेड़ी
मुख्य अतिथि के रूप में विद्या भारती मध्य भारत प्रांत सह संगठन मंत्री श्री अनिल जी अग्रवाल, सरस्वती ग्रामोदय विद्यालय गोविंद नगर के प्राचार्य श्री हेमंत जी दीक्षित, बनखेड़ी वसुंधरा पब्लिक स्कूल की प्राचार्य श्रीमती वंदना पचौरी, विद्यालय समिति सदस्य श्रीमती अर्चना मुख्तियार, श्रीमती मेघा राकेश ग्राम पलिया पिपरिया शासकीय विद्यालय शिक्षिका,
इन सभी अतिथियों का आज हमारी अभिभावक माताओं को प्रबोधन प्राप्त हुआं ।
जिसमें शिशु को शिक्षा के साथ संस्कार ,शिशु का समग्र विकास कैसे हो इसके बारे में जानकारी दी गई।
अपने बच्चों के प्रति अभिभावक की भूमिका, शिक्षण के प्रति रुचि, नई शिक्षा नीति,
इन सभी विषय पर उद्बोधन प्राप्त हुआ।
अंत में माताओं के बीच जलेबी दौड़, कुर्सी दौड़ ,आंख पर पट्टी बांधकर अपने भैया बहनों को पहचानना, मटकी फोड़ प्रतियोगिता, विभिन्न प्रकार के क्रियाकलाप माताओं के बीच कराए गए।
प्रथम द्वितीय पुरस्कार भी माताओं को दिए गए।
सभी माताओं ने बढ़ चढ़कर प्रतियोगिताओं में सहभागिता दी।
मातृ सम्मेलन में आज 113 संख्या उपस्थित रही।