कृषकों को उपार्जित धान का किया गया 825.21 करोड़ रूपये का भुगतान
लगभग 98 प्रतिशत धान का हुआ परिवहन
कटनी –
कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव के निर्देश पर खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 में समर्थन मूल्य पर जिले में 89 उपार्जन केन्द्रों के माध्यम से 1 फरवरी तक 49 हजार 828 पंजीकृत कृषकों में से 4 लाख 11 हजार 837 मीट्रिक टन धान का उपार्जन किया जा चुका है जो विगत वर्ष की खरीदी का 103.51 फीसदी है। वहीं कृषकों को अब तक उपार्जित धान का 825.21 करोड़ रुपये का भुगतान भी किया जा चुका है। वहीं कुल उपार्जित धान में से 98 फीसदी धान का परिवहन भी अब तक कर लिया गया है।
जिले में खरीफ विपणन वर्ष के उपार्जन कार्य के दौरान गोदाम स्तरीय 17 उपार्जन केन्द्रों से 73 हजार 88 मीट्रिक टन धान का उपार्जन किया जाकर शत प्रतिशत धान का परिवहन भी किया जा चुका है। जबकि समिति स्तरीय 72 उपार्जन केन्द्रों से 3 लाख 38 हजार 749 मीट्रिक टन धान का उपार्जन किया जाकर 3 लाख 28 हजार 579 मीट्रिक टन लगभग 98 फीसदी धान का परिवहन किया जा चुका है। जिले में अब तक 3 लाख 82 हजार 154 मीट्रिक टन के स्वीकृति पत्रक भी जारी किये जा चुके है। वहीं 50 हजार 676 कृषकों द्वारा स्लॉट की बुकिंग कराई गई है।