जिला प्रौढ शिक्षा अधिकार ने किया परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण.
जबलपुर
केन्द्र शासन के शिक्षा एवं साक्षरता मंत्रालय द्वारा चलाये जा रहे उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के अंतर्गत मूलभूत साक्षरता एवं संख्यात्मक परीक्षा का आयोजन आज रविवार 16 फरवरी को जिले के 1 हजार 508 परीक्षा केन्द्रों में किया गया। परीक्षा में जिले के 35 हजार से अधिक नवसाक्षर बड़े उत्साह और उमंग के साथ सम्मिलित हुए। परीक्षा सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक संचालित हुई।
जिला प्रौढ़ शिक्षा अधिकारी श्रीमती अंजनी सेलट ने शासकीय माध्यमिक शाला सालीवाडा, शासकीय माध्यमिक शाला बन्दरकोला, माध्यमिक शाला बरगीनगर, मानकुंवारी हंसा बरेला, प्राथमिक शाला कल्याणपुर, पडरिया कुण्डम स्थित परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। शासकीय माध्यमिक शाला बन्दरकोला में 78 वर्षीय श्रीमती सिया बाई पटैल परीक्षा में शामिल हुई, वहीं मानकुंवारी हंसा बरेला में नगर पंचायत के वार्ड नम्बर -13 की पार्षद ममता बर्मन ने भी परीक्षा दी।
सभी केन्द्रों में सुबह से ही बड़ी संख्या में परीक्षार्थी पहुँच गये थे। कई परीक्षा केन्द्रों में नवसाक्षरों का फूल माला तथा तिलक वंदन कर स्वागत एवं उत्साहवर्धन किया गया। कलेक्टर दीपक सक्सेना एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी अभिषेक गहलोत के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में परीक्षा सुचारू रूप से संपन्न हुई।