कलेक्टर ने सुनी हर एक नागरिक से उसकी समस्या
जबलपुर, 22 नवम्बर, 2022
मंगलवार को साप्ताहिक जनसुनवाई में जिले के बाहरी और ग्रामीण क्षेत्र से बड़ी संख्या में नागरिक अपनी समस्याओं के आवेदन लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे। कलेक्टर श्री सौरभ कुमार सुमन ने जनसुनवाई में आये सभी नागरिकों से उनकी समस्या को सुना और सबंधित अधिकारियों को उनके आवेदन पर त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिये।
कलेक्ट्रेट के कक्ष क्रमांक सात में आयोजित जनसुनवाई के दौरान जिला पंचायत की सीईओ डॉ सलोनी सिडाना, अपर कलेक्टर शेर सिंह मीणा एवं सुश्री विमलेश सिंह तथा सभी विभागों के जिला अधिकारी मौजूद थे। करीब साढ़े चार घण्टे से अधिक चली जनसुनवाई में 150 से अधिक आवेदन को पंजीबद्ध किया गया। कलेक्टर श्री सुमन ने जनसुनवाई में आये सभी आवेदकों से उनकी समस्या को धैर्यपूर्वक सुना। उन्होंने आवेदकों की समस्या के त्वरित निराकरण करने मौके पर मौजूद अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश भी दिये। श्री सुमन ने कई आवेदनों के निराकरण के लिये समय सीमा भी तय की।
जनसुनवाई में प्राप्त हुये आवेदनों में से ज्यादातर पारिवारिक विवाद, पुश्तैनी भूमि या सम्पत्ति पर अवैध कब्जा, अतिक्रमण, राशन कार्ड और आयुष्मान कार्ड बनवाने, उपचार हेतु सहायता, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, भू-अभिलेखों की नकल दिलाने तथा सहारा कम्पनी से जमा राशि वापस कराने से सबंधित थे।
चाय और बिस्किट वितरित
जनसुनवाई में दूर दराज से आये नागरिकों को कलेक्टर की पहल पर रेडक्रॉस समिति की ओर से गरमागरम चाय भी पिलाई गई और बिस्किट वितरित किये गये।