कलेक्टर श्री दीपक सक्सेना के निर्देशन में आज सिविक सेंटर स्थित समदड़िया मॉल में नागरिकों की सुरक्षा के लिए शाम 4 बजे मॉक ड्रिल का आयोजन कर आपात हालातों से निपटने की रिहर्सल की गई।
जबलपुर
मॉक ड्रिल के दौरान प्रशासन तथा पुलिस के अधिकारियों के साथ फायर ब्रिगेड, स्वास्थ्य विभाग, बिजली विभाग, बम डिस्पोजल स्क्वाड आदि टीमों ने मॉक ड्रिल में हिस्सा लिया। मॉक ड्रिल के दौरान जबलपुर के सबसे बड़े मॉल में विस्फोट का सीन क्रिएट किया गया। मॉक ड्रिल में घातक बमों को खोजने से लेकर घायलों को अस्पताल पहुंचाने, आग पर काबू पाने सहित कानून व्यवस्था के हालातों को मॉक ड्रिल के जरिए परखने की कोशिश की गई। देशव्यापी मॉक ड्रिल के तहत जबलपुर के चार जगहों पर मॉक ड्रिल किया गया। जिसमें समदडि़या मॉल के अलावा गारमेंट कलस्टर गोहलपुर में शाम 5.15 बजे बम होने की सूचना पर बम डिस्पोजल टीम नागरिकों की सुरक्षा के लिए किये जाने वाले सभी उपाय किये गये। जिले में सिहोरा में शाम 6 बजे और पुराना गोरखपुर थाना में शाम 7.30 बजे मॉक ड्रिल कर नागरिकों को आपात स्थिति से बचने के लिए जागरूक किया गया। मॉक ड्रिल के समय कलेक्टर श्री दीपक सक्सेना, एसपी श्री संपत उपाध्याय सहित आला अधिकारी मौजूद थे। वहीं सिविल डिफेंस और अन्य संगठनों के वॉलिंटियर्स ने भी सहभागिता की।