पीएचसी गोसलपुर का मामला दर्जनों मरीज लौट जाते हैं । ऊंट के मुंह में जीरा के समान आवंटन
गोसलपुर.से विजय दुबे की रिपोर्ट
.भले ही मध्यप्रदेश की सरकार स्वास्थ सुविधा बढ़ाने हेतु प्रयासरत है लोगों को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्रों के साथ ही घर घर पहुंच कर शासन के
के अनेक अभियानों के माध्यम से स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराई जाती है
परंतु जबलपुर जिला मुख्यालय के अंतर्गत संचालित
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गोसलपुर जहां पर लगभग एक सैकडा गांव के लोग इलाज पाने के लिए आश्रित रहते है
परंतु यहां पर संचालित
पीएचसी गोसलपुर में बड़े लंबे समय से एंटी रेबीज इंजेक्शन की महीने भर में महज बीस बॉयल दी जाती है जो नाकाफी है
ज्ञात हो की इस पीएचसी गोसलपुर के अंतर्गत सिहोरा तहसील के लगभग 80 गांव एवं मझौली तहसील के 20 गांव की
लगभग 80 हजार आबादी इस पीएचसी में इलाज कराने पहुंचती है
एंटी रैबीज इंजेक्शन न होने के कारण अनेक लोगों को उल्टे पांव वापस लौटना पड़ रहा है
और महंगे दामों पर निजी दवाई दुकानों से खरीदना पड़ता है
जनसेवा समिति की मांग पर विधायक श्री मति नंदनी मरावी ने जिले के मुख्य एंव चिकित्सा अधिकारी को पत्र लिखकर आंवटन बढाने के निदेश दिये है
ज्ञात हो की आसपास के क्षेत्रों में लगातार डाग बाइट के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं सड़कों पर आवारा कुत्तों का आतंक है वही बंदरों का आतंक भी तेजी से बढ़ रहा है।
ये आवारा शवान लोगों को काटकर लहूलुहान कर रहे है ।घायल मरीज
रेबीज नामक बीमारी से बचने के लिए एंटी रेबीज इंजेक्शन लगवाने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचता है
तो वहां महीने के अंत मे हमेशा इंजेक्शन न होने का जवाब मिलता है
गौर करने वाली बात है की जिस पीएचसी में सौ गांव की 80 हजार आबादी स्वास्थ्य सुविधा पाने के लिए निर्भर है वहां पर महीने भर में बीस एंटी रेबीज इंजेक्शन उपलब्ध कराए जाते है
ऐसे में यह आंवटन ऊंट के मुंह में जीरा के समान साबित हो रहा है ग्राम के जागरूक गण दिलीप पटैल मनीष पटैल जनपद सदस्य धमेन्द्र सिंह राजपूत
अनिल चौधरी शिवचरण साहू सरपंच शांति रामराज पटैल संजय सिंह ठाकुर प्रतीक्षा असाटी अनीता कोल लटोरी साहू के.के दुबे देवेन्द्र पटैल गिरजा जितेंद्र पालीवाल केशव चौबे परससराम पटैल रेशमा बाई बंशकार बृजेश पटेल सूरज सेन दशरथ सिंह
नमन चौबे ने जिला प्रशासन के मुखिया सहित जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से इस
ओर ध्यान देने की मांग की है ।जनसेवा समिति के अध्यक्ष ने बताया की पीएचसी गोसलपुर में एंटी रेबीज इंजेक्शन का आवंटन बढ़ाने हेतु समिति ने पूर्व मे भी कलेक्टर को मांग पत्र सौंप चुकी है