जिला प्रशासन स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए निरंतर प्रयासरत है।
जबलपुर
वहीं जनप्रतिनिधि भी इसमें सक्रिय सहयोग कर रहें है। इसी तारतम्य में पाटन विधायक श्री अजय विश्नोई ने आज पाटन क्षेत्र का भ्रमण कर शिक्षा के महत्व को बताया। साथ ही शैक्षणिक संस्थाओं को सुविधा संपन्न बनाने पर जोर दिया। ताकि विद्यार्थियों को बेहतर शिक्षा मिल सके। उन्होंने स्कूलों के निरीक्षण के दौरान शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नुनसर तथा उड़ना के विद्यालयों का निरीक्षण किया तथा विद्यार्थियों की कम उपस्थिति पर अप्रसन्नता भी व्यक्त की। विधायक श्री विश्नोई ने जिला शिक्षा अधिकारी को स्कूलों की बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।
विधायक श्री विश्नोई कन्या उमावि नुनसर का सर्वप्रथम निरीक्षण कर वहां मौजूद जिला शिक्षा अधिकारी श्री घनश्याम सोनी को शिक्षा संबंधी समस्याओं को दूर करने के निर्देश दिये। इस दौरान विद्यालय में पदस्थ 5 शिक्षक-शिक्षिका अवकाश पर थे तथा विद्यालय के लेखपाल डीसी हलवा एवं सहायक ग्रेड 3 जयप्रकाश उरांव बिना सूचना के अनुपस्थित थे। विद्यालय प्रांगण में साफ सफाई नहीं थी, वाहन अव्यवस्थित थे। डीईओ ने उड़ना में माध्यमिक शिक्षक श्रीमती माधुरी गुप्ता तथा सहायक ग्रेड 3 श्री निलय तिवारी को अनुपस्थित पाए जाने पर उनके वेतन काटने के निर्देश प्राचार्य को दिए गए। वहीं शास कन्या उमावि पाटन में शिक्षिका नीलमणि एक्का लंबे समय से बिना आवेदन के मेडिकल अवकाश पर थी, इस पर प्राचार्य से इस संबंध में स्पष्टीकरण मांगा गया है।
सीएम राइज विद्यालय पाटन में निरीक्षण के दौरान डीईओ श्री सोनी ने पाया कि विद्यालय की 4 शिक्षिका चाइल्ड केयर लीव पर मिले। अत: परीक्षा को देखते हुए निर्देशित किया कि वे सभी को अवकाश से वापिस आकर अध्यापन कार्य करें।