बरगी की दायीं तट नहर बंद होने के बाद भी राँझी के नागरिकों को ग्रीष्मऋतु में होगी पर्याप्त जलापूर्ति.
जबलपुर
नगर निगम के रॉंझी संभाग के वार्डो में रहने वाले नागरिकों को गर्मियों में पेयजल आपूर्ति को लेकर क्षेत्रीय विधायक श्री अशोक रोहाणी ने आज शुक्रवार को नगर निगम के जल विभाग के अधिकारियों की बैठक ली। श्री रोहाणी ने 25 मार्च से 30 जून तक बरगी बांध की दायीं तट नहर को सुधार कार्य के लिये बंद किये जाने से राँझी क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति के लिये की जा रही व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी ली।
बैठक में अधिकारियों ने बताया कि परियट जलाशय में पर्याप्त पानी है और दायीं तट नहर को बंद कर दिये जाने के बाद भी राँझी क्षेत्र में पेयजल की आपूर्ति में कमी नहीं आने दी जायेगी। विधायक श्री रोहाणी ने बैठक में अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि ग्रीष्म काल के दौरान नागरिकों को पेयजल की समस्या न हो और उन्हें दोनों समय पानी की पर्याप्त आपूर्ति हो इस पर निरन्तर निगरानी रखी जाये।एमआईसी सदस्य दामोदर सोनी तथा क्षेत्र के जन प्रतिनिधि भी बैठक में मौजूद रहे।