सीएम राइज़ विद्यालयों का एक वर्ष
कृत कार्यों और भविष्य की कार्य-योजना पर स्कूल शिक्षा विभाग करेगा तीन दिवसीय विमर्श
जबलपुर
मध्यप्रदेश में शिक्षा के नये सौपान रच रहे सीएम राइज़ विद्यालयों के एक वर्ष पूर्ण होने पर स्कूल शिक्षा विभाग तीन दिवसीय स्टेप बैक विमर्श कार्यक्रम कुशाभाउ ठाकरे इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में करेगा। बुधवार 10 मई से 12 मई 2023 तक होने वाले इस आयोजन के दूसरे दिन स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) एवं सामान्य प्रशासन श्री इन्दर सिंह परमार सीएम राइज़ विद्यालयों की वेबसाइट लोकार्पित करेंगे। प्रथम दिवस बुधवार 10 मई को प्रातः 10 बजे स्कूल शिक्षा विभाग की प्रमुख सचिव श्रीमती रश्मि अरुण शमी कार्यक्रम का शुभारंभ कर मार्गदर्शी उद्बोधन देंगी।
स्टेप बैक कार्यक्रम में स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा प्रथम चरण में प्रारंभ किए गए सभी 274 सीएम राइज़ विद्यालयों के प्राचार्य एवं प्रदेश के समस्त संभागो के संयुक्त संचालक स्कूल शिक्षा सहभागिता करेंगे। विभिन्न सत्रों में विगत वर्ष संपादित कार्यों की सफलता और कठिनाईयों पर विश्लेष्णात्मक चर्चा के साथ ही आगामी कार्य-योजना पर विमर्श किया जायेगा। आयुक्त लोक शिक्षण श्रीमती अनुभा श्रीवास्तव, संचालक राज्य शिक्षा केन्द्र श्री धनराजू एस, संचालक लोक शिक्षण श्री के.के. द्विवेदी, श्री डी.एस. कुशवाहा एवं वरिष्ठ अधिकारी भी विभिन्न सत्रों को संबोधित करेंगे।