मृतक के प्रति जताया शोक और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना.
जबलपुर
प्रदेश के उप मुख्यमंत्री और जबलपुर जिले के प्रभारी मंत्री श्री जगदीश देवड़ा ने जबलपुर के निर्माणाधीन आई टी सी होटल के किचन में गैस पाइपलाइन टेस्टिंग के दौरान भीषण आग लगने से काल कवलित हुई बहन के प्रति भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए शोक संतप्त परिजनो के प्रति हार्दिक संवेदनाएं व्यक्त की है।
प्रभारी मंत्री श्री जगदीश देवड़ा ने हादसे के संबंध में जिला प्रशासन के अधिकारियों से चर्चा की । श्री देवड़ा को प्रशासन के अधिकारियों ने इस
हादसे में एक महिला की दु:खद मृत्यु होने तथा आठ व्यक्तियों के घायल होने की जानकारी दी। उपमुख्यमंत्री ने अधिकारियों को घायलों के बेहतर उपचार के निर्देश दिए। श्री देवड़ा ने सभी घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है ।
बताते चलें कि मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव अपने स्वेच्छानुदान से मृतक के परिवारजन को 4 लाख रुपए तथा घायलों को 50-50 हजार रुपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत की है।