पशुपालकों को नस्ल सुधार, पशु आहार एवं पशु स्वास्थ संबंधी जानकारी प्रदाय करने एवं इसकी महत्त्ता समझाने के संबंध में संपूर्ण मध्यप्रदेश में 03अक्टूबर से 09 अक्टूबर तक “दुग्ध समृद्धि संपर्क अभियान” व्यापक स्तर पर चलाया जा रहा है।
जबलपुर
जिसमें 10 से अधिक गौवंश या भैंसवंश पालने वाले पशुपालकों के घर-घर जाकर पशुपालन विभाग के अधिकारी/कर्मचारियों द्वारा पशुपालकों से संपर्क किया जा रहा है। इसी तारतम्य में आज पशुपालन एवं डेयरी विभाग राज्यमंत्री श्री लखन सिंह पटेल द्वारा डेयरी प्रक्षेत्र परियट (कंदराखेडा) स्थित बलहारा डेयरी का भ्रमण कर डेयरी मालिक से पशुओं में नस्ल सुधार, डेयरी प्रबंधन, शासन द्वारा प्रस्तावित ब्रीडिंग एसोसिएशन, साइलेज, हराचारा, पशुप्रबंधन, दुग्ध उत्पादन, पशुस्वास्थ एवं पशुपालन से संबंधित अन्य महत्त्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की गई। मंत्री श्री पटेल द्वारा पशु चिकित्सालय कन्दराखेड़ा का भ्रमण निरीक्षण किया गया।पशु चिकित्सालय प्रभारी डॉ. संजय गुप्ता से पशु चिकित्सा संबंधी जानकारी प्राप्त की। तत्पश्चात मंत्री श्री पटेल द्वारा विद्यासागर सेवाश्रम गौशाला गोसलपुर का भी भ्रमण किया गया। पशुपालन मंत्री श्री पटेल द्वारा गोशाला संचालक से गौशाला के संचालन एवं प्रबंधन के संबंध में चर्चा की गई एवं गौशाला के आपातकालीन चिकित्सा कक्ष का भी निरीक्षण किया गया। इस दौरान गौशाला अध्यक्ष एवं अन्य गौरक्षकों द्वारा मृत पशुओं के शव निस्तारण स्थल के संबंध में चर्चा की। भ्रमण कार्यक्रम के दौरान मंत्री श्री पटेल को उपसंचालक पशुपालन एवं डेयरी डॉ प्रफुल्ल मून ने जिले में दुग्ध समृद्धि संपर्क अभियान के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी दी। भ्रमण के दौरान विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारी भी उपस्थित रहे।