एमपी स्टेट वेयरहाउसिंग एंड लॉजिस्टिक कार्पोरेशन के दैनिक वेतन भोगी हड़ताल पर
खबर खास /
जीतेंद्र रिछारिया छतरपुर
मध्यप्रदेश स्टेट वेयरहाउसिंग एंड लॉजिस्टिक कार्पोरेशन के दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों ने आज प्रदेश व्यापी हड़ताल की। कर्मचारियों का कहना है कि वह वर्षों से निगम में दैनिक वेतन भोगी के रूप में कार्य करते आ रहे हैं और कोरोना महामारी के समय भी उन्होंने अपनी जान की परवाह किए बगैर सरकार और जनता के व्यापक हित में काम किया है, लेकिन अब सरकार उनकी नौकरी को एक निजी कंपनी को सुपुर्द करने का प्रयास कर रही है जो कर्मचारियों को किसी भी कीमत पर मंजूर नहीं है। कर्मचारियों का कहना है कि यह उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ है और सरकार को उनकी नौकरी का भविष्य निजी कंपनी को नहीं सौंपना चाहिए।इन्हीं सब मांगों को लेकर छतरपुर में भी एमपी वेयरहाउसिंग एंड लॉजिस्टिक्स कॉरपोरेशन के सभी दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी हड़ताल पर रहे और कलेक्ट्रेट पहुंचकर जहां मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा वहीं नागरिक आपूर्ति निगम के अध्यक्ष प्रद्युम्न लोधी को भी ज्ञापन दिया।