- त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में गड़बड़ी को लेकर हुए मतदान में ग्राम पंचायत लुहारी में दिनांक 1/7/ 2022 को हुए मतदान की मतगणना पुनः कराए जाने हेतु ज्ञापन सौंपा गया।
मझौली
ग्राम पंचायत लुहारी की जनता के द्वारा बूथ क्रमांक 172 बूथ क्रमांक 173 के मतदान पत्र के परिणाम की सत्य प्रतिलिपि प्रदान करने आवेदन दिया गया तहसीलदार मझौली को ।जिसमें बताया गया है कि नियम अनुसार मतगणना नहीं कराई गई। ग्राम पंचायत लुहारी के बूथ क्रमांक 172 एव 173 मे लुहारी सरपंच प्रत्याशी रुकमणी काछी पति गुड्डा काछी ग्राम लुहारी ।ने बताया है कि राजनीतिक कारणों के चलते पहले रूक्मिणी काछी की 12 वोटों से जीत की घोषणा की गई पोलिंग बूथ एजेंटों और समस्त अधिकारियों के द्वारा वही दूसरी ओर उसी के 10 मिनिट बाद उन्हीं एजेंटों और पूलिंग बूथ अधिकारी कर्मचारियों द्वारा किसी और प्रत्याशी की 18 वोटो से जीत की घोषणा कर दी गई
जनपद पंचायत मझौली लुहारी निवासी रुक्मिणी बाई काछी के द्वारा लिखित शिकायत की गई है। कि लुहारी में मतगणना में गड़बड़ी के चलते वोट की एक बार फिर से रिकाऊटिग कराई जाए।
जिससे निष्पक्ष रुप से चुनाव परिणाम सामने आ सके ग्राम पंचायत लुहारी मतगणना बूथ क्रमांक 172 173 के वोटरों एवं ग्राम वासियों के साथ पहुंची तहसील कार्यालय मझौली में ग्राम पंचायत लुहारी की सरपंच पद की प्रत्याशी कमलाबाई काछी एवं समस्त ग्राम पंचायत लुहारी के वोटरों द्वारा लिखित आवेदन दिया है।