श्री सिद्धधाम उमरिया धिरहा में विधायक जी द्वारा शासकीय भूमि में मनरेगा के अंतर्गत ब्लाक प्लांटेशन के लिए राशि स्वीकृत की गई है
मझौली
जिसमे वृक्षारोपण कर संरक्षण के लिए जाली तार खंबे का सभी ग्रामीण जनो द्वारा सहयोग किया गया ।
इसमें कुछ उपद्रिव लोगो द्वारा विरोध कर जाली तोड़कर खम्बे चोरी कर लिए गए ।
जिसके लिए आज मझौली तहसील कार्यालय पहुंचकर राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना / हिन्दू युवा मंच एवं गुरूजी के द्वारा उनकी संस्था पौराणिक अदभुत विध्या शोध संस्थान द्वारा सौपा गया ज्ञापन तहसीलदार प्रदीप मिश्रा जी को
जिसमे तहसीलदार महोदय ने काम चालू रखने का आदेश देते हुए उन लोगो पर प्रशासनिक कार्यवाही करने का आश्वासन दिया गया है
जिसमे गुरु जी श्री आकर्षण जी महाराज सहित श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना मझौली प्रभारी हर्षित सिंह हिन्दू युवा मंच जिला मंत्री सतीश पटेल जी राहुल दुबे जी करणी सेना जिला उपाध्यक्ष नीरज सिंह नगर अध्यक्ष राकेश सिंह संगठन मंत्री राजनंद सिंह नगर सचिव विकाश सिंह मीडिया प्रभारी राजभान सिंह अभिराज सिंह सहित ग्रामबासी और हिन्दू विचारधारा के लोग मौजूद रहे