कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव के निर्देश पर सोमवार 3 फरवरी को जिले के समस्त निर्माण विभाग एवं अन्य निर्माणकर्ता विभाग द्वारा विभिन्न प्रकार के निर्माण कार्यों में ठेकेदारों द्वारा उपयोग किए गए गौण खनिज की रॉयल्टी तथा ठेकेदारों की कटौत्री कर रखी गई रॉयल्टी की राशि को खनिज मद में जमा करने के संबंध में समय सीमा बैठक के पश्चात बैठक आयोजित की गई है।
जबलपुर
इस संबंध में प्रभारी अधिकारी खनिज शाखा द्वारा वनमंडलाधिकारी, सामान्य वन मंडल कटनी,मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत, आयुक्त, नगर पालिक निगम, महाप्रबंधक, म०प्र० ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण परियोजना कियान्वयन इकाई, मंडल रेल प्रबंधक (कार्य) पश्चिम मध्य रेल जबलपुर, महाप्रबंधक, प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण परियोजना कियान्वयन इकाई,कार्यपालन यंत्री, नर्मदा विकास प्राधिकरण कियान्वयन इकाई ,कार्यपालन यंत्री, जल संसाधन विभाग, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग,लोकनिर्माण विभाग (भ/स), लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी सेवा विभाग, लोक निर्माण विभाग (पी.आई.यू.),म.प्र. गृह निर्माण मंडल , सेतु निर्माण विभाग कटनी,जबलपुर, म.प्र. औद्योगिक केन्द्र विकास निगम, लिमिटेड, जबलपुर, मुख्य नगर पालिका अधिकारी, नगर निगम, नगर पंचायत सहित जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को विभाग अंन्तर्गत प्रक्रियाधीन, निर्माणाधीन कार्यों की जानकारी तथा निर्माण कार्य में उपयोग किए गए गौण खनिजों की जमा की गई रॉयल्टी की राशि एवं बकाया रॉयल्टी राशि की जानकारी सहित समय अवधि मे उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है।