कलेक्टर श्री दीपक सक्सेना की अध्यक्षता में आज गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों के संबंध में कलेक्टर सभाकक्ष में बैठक आयोजित की गई।
जबलपुर
जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती जयति सिंह, एडीएम श्रीमती मिशा सिंह, श्री शेर सिंह मीणा, श्री नाथूराम गौंड सहित सभी संबंधित अधिकारी मौजूद थे। वहीं वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से अनुभाग व तहसील स्तरीय अधिकारी भी बैठक में जुड़े थे।
कलेक्टर श्री सक्सेना ने कहा कि गणतंत्र दिवस का समारोह भव्य व गरिमामय रूप से मनाया जाये और इसकी पूरी तैयारी सुनिश्चित की जाये। यदि कोई विशेष परिस्थिति नहीं बनती है तो पुलिस ग्रांउड में ही समारोह का आयोजन किया जायेगा। इस बार के गणतंत्र दिवस में उन्होंने विशेष रूप से कहा कि फील्ड स्तर पर जो कर्मचारी अच्छे कार्य कर रहें है उन्हें पुरस्कार के लिये प्रस्तावित करें, ताकि पुरस्कृत करने का औचित्य भी रहे और गरिमा भी बनी रहे। पुरस्कार के लिये प्रस्ताव 20 जनवरी तक भेज दिये जायें। कोई भी जिला अधिकारी या ब्लॉक स्तर के अधिकारी पुरस्कार के लिये अपना नाम न दें। उन्होंने कहा कि पुरस्कार की गरिमा को बनाये रखने के लिये सभी के पुरस्कार या ट्राफी में एकरूपता हो। पुरस्कार प्राप्त करने वालों का व्हीआईपी के साथ फोटो सेशन भी होगा। उन्होंने मंच संचालन को लेकर कहा कि इसमें किसी प्रकार की विसंगति नहीं आनी चाहिये। मंच संचालन सुव्यवस्थित रूप से हो। झांकियों का सिस्टम ठीक रहे, दस से ज्यादा झांकी न हो, पर सभी झांकियों का क्रम व्यवस्थित रहे। झांकियों के प्रदर्शन के दौरान व्यवधान न हो। जो लोग समारोह में झांकियों का प्रदर्शन नहीं देख पाये हों, उनके लिये समारोह के बाद झांकियों को एक ऐसे मैदान में रखा जाये जहां वे लोग शाम तक झांकियों का अवलोकन कर सकें। कलेक्टर श्री सक्सेना ने कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रम सुव्यवस्थित रहें। सांस्कृतिक कार्यक्रमों की संख्या व समय निश्चित रहे। साथ ही 24 जनवरी को अंतिम रिहर्सल के दौरान जो टीम पहुंचे मुख्य कार्यक्रम में उन्हीं के नाम रखने के निर्देश भी दिये। मध्यान्ह भोजन का कार्यक्रम मॉडल उत्कृष्ट विद्यालय में रखने को कहा। साथ ही संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि अतिथियों व बच्चों के भोजन व बैठने में एकरूपता रहे। इसके अलावा अन्य व्यवस्थायें परम्परानुसार एवं व्यवस्थित रूप से संपन्न कराने के निर्देश दिये।