कलेक्टर श्री दीपक सक्सेना की अध्यक्षता में आज वन अधिकार अधिनियम 2006 के अंतर्गत 5 ग्रामों में सामुदायिक दावों के संबंध में चर्चा की गई।
जबलपुर
इस दौरान डीएफओ, सहायक आयुक्त जनजाति कार्य विभाग सहित अन्य संबंधित अधिकारी व सदस्य उपस्थित थे। इस दौरान कलेक्टर श्री सक्सेना ने संबंधित अधिकारियों से कहा कि कुंडम विकास खंड के कुंदवारा और सोंठी,शाहपुरा विकासखंड के सेमरा तथा जबलपुर विकासखंड के गढ़गोरखपुर और बरेलीपठार में प्रस्तावित सामुदायिक दावों को 15 अगस्त के पूर्व निराकृत कर दिया जाए।