आज दिनांक 20/02/2023 को तहसील बटियागढ़ अंतर्गत तहसील मुख्यालय पर समस्त कोटवारों द्वारा एक बैठक आयोजित की गई
जिला दमोह बटियागढ़ से मझौली दर्पण न्यूज सवांददाता गनेश रैकवार की रिपोर्ट
बटियागढ कोटवार संघ द्वारा अपनी बिभिन्न मांगों के सबंध में विचार किया गया और लिखित में एक ज्ञापन अपनी मांगों के समर्थन में मुख्यमंत्री के नाम बटियागढ़ तहसीलदार डॉ श्री आलोक जैन को सौपा गया। ज्ञापन में कोटवारों का मानदेय बढ़ाने उन्हें चतुर्थ श्रेणी का दर्जा दिलाने और सेवादार भूमि पर भूमिस्वामी हक दिलाने आदि पर सरकार का ध्यानाकर्षण कराने आदि के सबंधित मांगे प्रमुख रहीं इस अवसर पर कोटवार संघ के तहसील अध्यक्ष बसोरी अठ्या गोविंद अठ्या लक्ष्यमन अठ्या गोपाल रामप्रसाद रमेश जयराम मकुंदी परसराम गुड्डा उजबक प्रमोद पंखु आदि के साथ साथ अन्य कोटवारों की उपस्थिति रही