पुलिस अधीक्षक जबलपुर सिद्धार्थ बहुगुणा के निर्देश पर महाशिवरात्रि पर निकाली जाने वाली शिव बारात/शेभायात्रा
जबलपुर
पुलिस अधीक्षक जबलपुर सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) के मार्गदर्शन में आज दिनॉक 16-2-23 को पुलिस कन्ट्रोलरूम जबलपुर में महाशिवरात्रि पर्व को दृष्टिगत रखते हुये महा शिवरात्रि पर्व के दौरान निकाली जाने वाली शिव बारात/शेभायात्रा, झण्डा यात्रा एवं शिवालयों में होने वाले क्रार्यक्रमों के आयोजकों की प्रशासनिक एवं नगर निगम/नगर पालिका/नगर परिषद तथा एमपीईबी के अधिकरियों के साथ संयुक्त बैठक अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर दक्षिण श्री संजय कुमार अग्रवाल एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर उत्तर/यातायात श्री प्रदीप कुमार शेण्डे द्वारा नगर पुलिस अधीक्षक ओमती श्री आर.डी. भारद्वाज, नगर पुलिस अधीक्षक रांझी श्री एम.पी. प्रजापति, उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री तुषार िंसह, उप पुलिस अधीक्षक यातायात श्री मधुकर चौकीकर सहित सम्बंधित थाना प्रभारी की उपस्थिति में ली गयी।
बैठक में विजय नगर स्थित कचनार मंदिर, गुप्तेश्वर मंदिर, पाटबाबा मंदिर, मटामर मंदिर के साथ साथ भरतीपुर से निकाली जाने वाली शिव बारात के आयोजकगणों सहित अन्य शिवालयो कें लगभग 50 पदाधिकारी उपस्थित थे।
सभी से कार्यक्रमं कें सम्बंध में विस्तार से चर्चा करते हुये व्यवस्थाओं के सम्बंध में जानकारी ली गयी तथा सभी को निर्देशित किया गया कि सभी कार्यक्रम पारम्परिक रूप से होंगे, शोभा यात्रा एवं झण्डा जुलूस पारम्परिक मार्ग से ही निकाले जावेंगे। शोभायात्रा के दौरान एवं शिवालयों में धार्मिक गीत ही बजायें, एैसे गीत नहीं बजायें जिससे किसी की भावना आहत हो। जिन शिवालयों में श्रद्धालुओं की अत्याधिक भीड़ होती है उनके आयोजकों से वालेंटियर तैनात किये जाने हेतु अनुरोध किया गया, ताकि व्यवस्था सुचारू रूप से बनी रहे, श्रद्धालुओं को दर्शन करने एवं आने जाने मे कोई परेशानी न हो।
डीजे पूर्णतः प्रतिबंधित है, साउंड बाक्स लगाये जाने के सम्बंध में नियमानुसार विधिवत सम्बंधित कार्यपालिक मजिस्ट्रेट से अनुमति अवश्य प्राप्त कर लें, 2 बॉक्स लगाये जाने की ही अनुमति दी जायेगी।
भण्डारे एैसे स्थान पर करें जिससे आवागमन अवरूद्ध न हों, साथ ही भण्डारा स्थल के आसपास बडे बडे डस्टबीन की व्यवस्था आवश्यक रूप से रखे ताकि भण्डारा स्थल के आसपास साफ सफाई बनी रहे।
विधुत साज सज्जा करवाते समय सुनिश्चित करें कि तार कटे-फटे न हो इससे कभी भी शार्टसर्किट होकर आग लगने की संभावना बनी रहती है। शोभा यात्रा के दौरान बैंडो के द्वारा धुनो का प्रदर्शन किया जाता है, प्रदर्शन करते समय धार्मिक धुने ही बजायें, जिससे किसी की धार्मिक भावना को ठेस न पहुंचे।
कोई भी घटना की सूचना तत्काल पुलिस एंव प्रशासन को दें, आप अपनी तरफ से कोई पहल न करें, आपकी सूचना पर तत्काल पुलिस पहुचेगी तथा उत्पन्न हुई समस्या का तत्काल निराकरण किया जावेगा।
इसके साथ ही पुलिस अधीक्षक जबलपुर सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) द्वारा सभी थाना प्रभारियों को थाना स्तर पर भी बैठक लिये जाने हेतु आदेशित किया गया, आदेश कें परिपालन में समस्त थाना प्रभारियों द्वारा शहर एवं देहात के थानों में बैठक ली गयी, बैठक में उपस्थित आयोजकगणों को उपरोक्त निर्देशों से अवगत कराते हुये महाशिवरात्रि पर्व हर्षोल्लास एवं सौहार्द पूर्वक मनाने हेतु बताया गया।