कलेक्टर श्री सौरभ कुमार सुमन ने आज मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के द्वितीय चरण की सफलता के लिये जनसेवा मित्रों की बैठक लेकर अभियान के बारे में विस्तार से बताया
जबलपुर
और कहा कि इसके क्रियान्वयन में सहभागी बनें, लोगों को जागरूक करें, उनकी मदद करें, पात्र लोगों के आवेदन भरवाने में सहयोग करें तथा अभियान को धरातल में फलीभूत करने की निगरानी भी करें। उन्होंने कहा कि जन सेवा अभियान में 67 सेवाएं चिन्हित की गई है जो जन कल्याण से संबंधित हैं। इसके साथ ही सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों का निराकरण किया जायेगा। उन्होंने कहा कि हम सब का दायित्व है कि अभियान की सफलता के लिये शत-प्रतिशत ग्राम पंचायत सैच्येरट हो जायें। इसमें मुख्य रूप से अविवादित नामांतरण, बँटवारा, स्थानीय निवासी प्रमाण-पत्र, जन्म-मृत्यु प्रमाण-पत्र, भवन अनुज्ञा, ड्राइविंग लायसेंस, वाहन पंजीयन जैसी सेवाएँ सम्मिलित हैं। यह सेवाएँ राजस्व, सामान्य प्रशासन, नगरीय विकास एवं आवास, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, ऊर्जा, श्रम, आदिम जाति कल्याण, उच्च शिक्षा, कृषि विपणन बोर्ड, सहकारिता, तकनीकी शिक्षा- कौशल विकास और रोजगार, उद्यानिकी तथा परिवहन विभाग से संबंधित हैं। इस दौरान लंबित शिकायतों का शत-प्रतिशत निराकरण किया जाएगा। कार्यक्रम की सफलता के लिये प्री-शिविर लगाये जायेंगे और प्राप्त आवेदनों के निराकरण की जानकारी प्रतिदिन पोर्टल पर दर्ज की जायेगी। जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती जयति सिंह ने सीएम फेलो जन सेवा मित्रों को अभियान के प्रत्येक घटक व उनके निराकरण की प्रक्रिया के बारे में विस्तार से बताया व इसमें शत-प्रतिशत सफलता के लिये जिला प्रशासन की कार्य योजना की जानकारी देकर अभियान में सहभागी बनने को कहा।