सीएम हेल्पलाइन से प्राप्त शिकायतों का शीघ्र निराकरण करने के निर्देश.
जबलपुर
सीएम हेल्पलाइन से प्राप्त शिकायतों के त्वरित निराकरण के मद्देनजर आयुष्मान योजना के अंतर्गत अनुबंधित जबलपुर के निजी चिकित्सालयों की बैठक का आयोजन आज गुरुवार को जिला चिकित्सालय में किया गया। बैठक में सीएमएचओ डॉ संजय मिश्रा ने आयुष्मान योजना को लेकर प्राप्त हुईं निजी अस्पतालों से संबंधित सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों की समीक्षा की। उन्होंने अस्पताल प्रबंधकों को उनके अस्पताल की सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों की नियमित मॉनिटरिंग करने तथा आवेदक की संतुष्टि के साथ उनका शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिये। बैठक में आयुष्मान नोडल अधिकारी डॉ जया श्रीवास्तव, शिकायत निवारण अधिकारी अजय कुरील, शिवांश पटेल, आयुष्मान जिला समन्वयक प्रणय खरे एवं जिला समन्वय शुभजीत पटेल भी मौजूद थे।