जिला पंचायत सीईओ ने मांगे सुझाव
मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत मतदाता प्रतिशत में वृद्धि हेतु प्रयासों पर हुई चर्चा
जिले के बेटे बेटियों ने मम्मी पापा को चिट्ठी लिखकर मतदान करने मार्मिक अपील की
कटनी
आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 में मतदाताओं को मतदान हेतु प्रेरित करने जिला प्रशासन द्वारा सतत रूप से आवश्यक प्रयास किया जा रहे हैं। जिला पंचायत के सीईओ एवं नोडल अधिकारी स्वीप श्री शिशिर गेमावत की अध्यक्षता में शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में अशासकीय विद्यालयों के अध्यक्ष ,संचालक, प्राचार्य एवं प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में मतदान प्रतिशत में वृद्धि हेतु बैठक आयोजित हुई। सीईओ श्री गेमावत ने अभिवादन के साथ शासकीय स्कूलों के प्रतिनिधियों से परिचय लेते हुए लोकसभा निर्वाचन में मतदान प्रतिशत में वृद्धि हेतु स्वीप गतिविधियों के अंतर्गत सुझाव मांगे। सीईओ श्री गेमावत ने उपस्थित प्रतिनिधियों से शाला में पढ़ने वाले बच्चों के माध्यम से संकल्प पत्रों को पेरेंट्स तक पहुंचाने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि एक सप्ताह के अंदर संकल्प पत्रों में छात्र-छात्राओं के पालकों/ अभिभावकों के हस्ताक्षर लेकर संकल्प पत्रों की प्रतियां प्रस्तुत करें। सरल प्रक्रिया सुगम मतदान हेतु परीक्षा परिणाम घोषित होने पर पालकों को संकल्प पत्र, बसों कार्यालयीन पत्रों में स्लोगन, बैनर मतदाता शपथ आज माध्यमों से मतदाता जागरुकता हेतु व्यापक रुप से प्रचार प्रसार किया जाए। सहायक नोडल अधिकारी स्वीप चित्रा प्रभात और के के डेहरिया ने शनिवार को नगर निगम कार्यालय में होली के रंग लोकतंत्र के संग की थीम पर आयोजित होने वाले जिला स्तरीय कार्यक्रम में सभी को उपस्थित होने हेतु आग्रह किया तथा लोकसभा निर्वाचन में स्वीप गतिविधियों के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई।
बेटे बेटियों ने मम्मी पापा को चिट्ठी लिखकर मतदान करने कहा
जिले के बेटे बेटियों ने अपने मम्मी पापा को मार्मिक चिट्ठी लिखते हुए कहा है कि.. आदरणीय मम्मी और पापा आपने हमारे सुंदर और सुरक्षित भविष्य के लिए हर संभव प्रयास किया है। आपने हमें अच्छी शिक्षा, स्वास्थ्य सुविधा और आगे बढ़ने के अवसर दिए हैं…इस महान लोकतंत्र में हमारा सबसे महत्वपूर्ण कर्तव्य है… मतदान।।। प्लीज,आप अप्रैल माह में हमारे कटनी जिले में होने वाले लोकसभा चुनाव में मतदान जरूर करें, जिससे हमारे देश का लोकतंत्र मजबूत हो और हमारे साथ-साथ जिले,प्रदेश और देश के हर बच्चे का भविष्य सुखद और सुरक्षित हो। स्वतंत्र और निर्भीक मतदान कर हमें भी भविष्य में एक जिम्मेदार एवं जागरूक मतदाता बनने हेतु प्रेरित करें।
बैठक में वनश्री कुर्वेति, सरसवाही हायर सेकेंडरी स्कूल, शिकागो पब्लिक स्कूल, गुरु नानक हायर सेकेंडरी स्कूल ,किड्स केयर कटनी पब्लिक स्कूल,विलियम हेनरी स्कूल, मिशन पब्लिक स्कूल एवं अन्य अशासकीय स्कूलों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी रही।