कलेक्टर श्री दीपक सक्सेना की अध्यक्षता में आज किसान संगठनों की बैठक आयोजित की गई।
जबलपुर
जिसमें किसानों से संबंधित विभिन्न समस्याओं पर चर्चा कर उनके निराकरण की दिशा में कार्य करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया। बैठक में मुख्य रूप से नहर, बिजली, पानी व गेहूं खरीदी को लेकर चर्चा हुई। किसानों ने कहा कि जिले की सभी माईनर नहरों के सुधार हो तथा नहर की अंतिम छोर तक पानी पहुंचे। जिससे किसान अपनी जरूरत के अनुसार पानी ले सके। किसानों ने नहरों से संबंधित विभिन्न समस्याओं को बैठक में रखा। साथ ही कहा कि प्राक्कलन समिति के अनुसार नहरों के मरम्मत व सुधार की कार्य योजना बनाई गई है। कलेक्टर श्री सक्सेना ने कहा कि इस संबंध में पिछले पांच सालों के बजट के आधार पर इस सत्र में प्राक्कलन तैयार किया जाये। उन्होंने कहा कि इस पर विस्तृत चर्चा 21 अप्रैल को होने वाली दिशा की बैठक में भी की जायेगी। बिजली की उपलब्धता के संबंध में भी किसानों ने अपनी बात रखकर कहा कि किसानों को सिंचाई के लिए पर्याप्त बिजली मिले, ट्रिपिंग की समस्याओं को दूर किया जाये, खराब बिजली के तारों का सुधार करें तथा बिगड़े ट्रांसफार्मर को शीघ्रता से बदलें। इस दौरान संबंधित अधिकारी ने किसानों को बिजली सुनिश्चितता के लिए किये जा रहे सभी सार्थक प्रयासों के बारे में जानकारी दी। कलेक्टर श्री सक्सेना ने किसानों से कहा कि किसानों को पर्याप्त बिजली उपलब्धता के लिए लगातार प्रभावी कार्य किया जा रहा है। साथ ही कहा कि किसान सोलर पावर भी लगवायें, जिससे उन्हें बिजली आपूर्ति में सहायता मिल सके। बैठक में गेहूं पंजीयन व खरीदी पर विस्तार से चर्चा की गई। इसके अलावा धान उपार्जन में शेष भुगतान पर भी आवश्यक चर्चा की गई। कलेक्टर श्री सक्सेना ने कहा कि शासन-प्रशासन हमेशा किसानों के हित को सर्वोपरि रखकर कार्य कर रहा है जिससे किसानों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अभिषेक गहलोत, उप संचालक कृषि श्री एसके निगम, किसान संघ से जुड़े पदाधिकारी व किसान मौजूद थे।