कलेक्टर श्री दीपक सक्सेना ने आज गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह मनाये जाने के संबंध में बैठक कर आवश्यक निर्देश दिये।
जबलपुर
इस दौरान अपर कलेक्टर श्री नाथूराम गौड सहित सभी जिला अधिकारी मौजूद थे। बैठक में कहा गया कि गणतंत्र दिवस समारोह स्थल पुलिस लाईन परेड गाउण्ड सिविल लाइन जबलपुर में 26 जनवरी को प्रातः 09:00 बजे से आयोजित किया जावेगा। जिसमें राष्ट्रीय ध्वज फहराने से संबंधित समस्त व्यवस्था, मंच, माईक, उद्घोषक, बैठक व्यवस्था एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का सम्मान, परेड, झांकियां, सांस्कृतिक कार्यक्रम, आदि के साथ ग्राउण्ड में आवश्यक व्यवस्थाएं पर चर्चा की गई। साथ ही कहा कि समारोह के लिए आमंत्रण पत्र, पुरस्कार वितरण व्यवस्था के साथ सभी आवश्यक तैयारियां की जाये। कलेक्टर श्री सक्सेना ने कहा कि गणतंत्र दिवस को गरिमामय रूप से मनाने के लिए सभी अधिकारी अपने-अपने दायित्वों का तत्परता से निर्वाहन करें।