भोपाल में 24 और 25 फरवरी को आयोजित की जा रही ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में जबलपुर संभाग के उद्यमियों की अधिक से अधिक संख्या में सहभागिता सुनिश्चित करने आज सोमवार को आई टी पार्क के उद्यमियों की बैठक आयोजित की गई।
जबलपुर
मध्यप्रदेश इण्डस्ट्रियल डेव्हलपमेंट कार्पोरेशन क्षेत्रीय कार्यालय जबलपुर के मुख्य महाप्रबंधक आरपी चक्रवर्ती ने आई टी पार्क में आयोजित की गई इस बैठक में उपस्थित उद्यमियों को ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में होने वाले सेक्टोरल प्रजेंटेशन तथा इसमें अपनी सहभागी सुनिश्चित करने के लिये रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया की जानकारी दी तथा अन्य सहयोगियों को भी इससे अवगत कराने का अनुरोध किया। इस अवसर पर जबलपुर में आई टी के क्षेत्र में निवेश की संभावनाओं एवं उपलब्ध सुविधाओं पर भी चर्चा की गई। जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक विनीत रजक, आई टी पार्क प्रबंधक निशांत मिश्रा भी बैठक में मौजूद थे।