विद्यार्थियों के डाटा अपडेशन का कार्य प्राथमिकता से करें – एडीएम श्रीमती सिंह
जबलपुर
अपर कलेक्टर श्रीमती मिशा सिंह की अध्यक्षता में आज छात्रवृत्ति भुगतान की विसंगतियों को दूर करने के संबंध में बैठक आयोजित की गई। जिसमें संबंधित अधिकारियों सहित स्कूल व कॉलेजों के प्राचार्य उपस्थित थे। बैठक में कहा गया कि छात्रवृत्ति का भुगतान समय पर सुनिश्चित हो इसके लिए विद्यार्थियों के डाटा अपडेशन का कार्य समय पर पूरा कर लिया जाये। क्योंकि छात्रवृत्ति के भुगतान में समग्र में ई-केवायसी करना अब अनिवार्य है। अत: कैम्प लगाकर इस दिशा में कार्य करना सुनिश्चित करें। लेकिन यह बड़ी ही सावधानी से करना है क्योंकि डाटा अपडेशन में कहीं भी त्रुटि न हो। इसके लिए सभी शैक्षणिक संस्थाओं के प्राचार्य अपने विद्यालय के विद्यार्थियों से आपेक्षित दस्तावेज मंगाकर डाटा अपडेशन करायें। यदि किसी विद्यार्थियों के पास कोई दस्तावेज नहीं है तो उसे भी बनवाने की कार्यवाही की जाये। डाटा अपडेशन के लिए आयोजित शिविर की तिथि की जानकारी सभी को हो ताकि किसी को असुविधा न हो। डाटा अपडेशन का कार्य 40 दिन में अनिवार्यत: पूरा करें और 40 दिन बाद संबंधित अधिकारी यह सत्यापित करे कि, उनके विद्यालय में सभी विद्यार्थियों के डाटा सही तरीके से अपडेट है। अपर कलेक्टर श्रीमती सिंह ने कहा कि इस कार्य में लापरवाही बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं की जायेगी। अत: सभी संबंधित अधिकारी इस दिशा में प्राथमिकता से कार्य करें।