कलेक्टर श्री दीपक सक्सेना की अध्यक्षता में आज निर्माणाधीन रिंग रोड पर मल्टी-मॉडल लॉजिस्टिक पार्क के लिये भूमि चयन के संबंध में बैठक आयोजित की गई।
जबलपुर
बैठक में राष्ट्रीय राजमार्ग विकास प्राधिकरण, एमपी इंड्रस्टियल डेव्हलपमेंट कॉर्पोरेशन और स्मार्ट सिटी के अधिकारी मौजूद थे। बैठक में शहर की बाहरी सीमा पर निर्माणाधीन रिंग रोड में एमएमएलपी के लिये ग्राम भटौली, परतला एवं खैरी की भूमि पर विचार किया गया। जिसमें खैरी की भूमि औद्यौगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन विभाग के पक्ष में हस्तांतरित होकर एमपी इंड्रस्टियल डेव्हलपमेंट कॉर्पोरेशन क्षेत्रीय कार्यालय जबलपुर के अधिपत्य में होने के कारण प्रस्तावित प्रोजेक्ट के त्वरित क्रियान्वयन के लिये उपयुक्त प्रतीत होने पर एनएचएआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर द्वारा तत्संबंधी प्रस्ताव एमपीआईडीसी भोपाल प्रेषित किये जाने की सहमति व्यक्त की। एनएचएआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर द्वारा मल्टी-मॉडल लॉजिस्टिक पार्क के लिये न्यूनतम 40 हेक्टेयर भूमि की आवश्यकता बताई। साथ ही बैठक में यह जानकारी दी गई कि एमएमएलपी का विकास कार्य भारत सरकार, राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्रालय के उपक्रम नेशनल हाईवे लॉजिस्टिक मैनेजमेंट लिमिटेड द्वारा राज्य सरकार से अनुबंध निष्पादित कर उक्त कार्य किया जा सकता है।