जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती जयति सिंह की अध्यक्षता में आज जन कल्याण से संबंधित योजनाओं के क्रियान्वयन के संबंध में जन प्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित की गई।
जबलपुर
बैठक में वर्चुअली रूप से विधायक श्री अजय विश्नोई व श्री नीरज सिंह जुड़े थे। सभाकक्ष में विधायक श्री सुशील इंदु तिवारी, अपर कलेक्टर श्रीमती मिशा सिंह, नगर निगम कमिश्नर श्री स्वप्निल वानखड़े सहित सभी संबंधित अधिकारी मौजूद थे। बैठक में जिले के विकास कार्यों की समीक्षा के साथ उनके प्रभावी क्रियान्वयन की कार्य योजना पर चर्चा हुई। साथ ही प्रस्तावित परियोजनाओं के क्रियान्वयन की रूपरेखा तैयार की गई। जिसमें मुख्य रूप से नमामि नर्मदे परियोजना तथा उसके विभिन्न घटक, मेगा सिटी प्लान आदि की कार्य योजना को लेकर विस्तृत चर्चा की गई।