उपमुख्यमंत्री एवं लोक स्वास्थ्य व परिवार कल्याण,चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री राजेंद्र शुक्ल ने आज मध्य प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय में परीक्षा समय पर कराने के संबंध में बैठक ली।
जबलपुर
इस दौरान श्री शुक्ल ने कहा कि अक्सर पैरामेडिकल के विद्यार्थियों से यह शिकायत आती है कि समय पर परीक्षा नहीं होती है। इसलिए समय पर परीक्षा आयोजित कर रिजल्ट शीघ्र घोषित किया जाए। जिससे विद्यार्थियों का समय बर्बाद न हो। इसके साथ ही परीक्षा विषयक बहुत से मुद्दों पर विस्तार से चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिए ।उन्होंने विशेष रूप से कहा कि आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय समय पर परीक्षाएं आयोजित करें। इस दिशा में प्राथमिकता से कार्य किया जाए।बैठक में विधायक श्री अजय बिश्नोई,श्री अभिलाष पांडे,श्री नीरज सिंह, मध्यप्रदेश पर्यटन निगम के अध्यक्ष श्री विनोद गोंटिया,कुलपति डॉ अशोक खंडेलवाल सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।