राज्य ग्रामीण विकास संस्थान में साहूकारी प्रथा पर नियंत्रण एवं वन अधिकारों की मान्यता अधिनियम पर दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला प्रारंभ.
जबलपुर
केंद्र शासन के पंचायती राज मंत्रालय द्वारा पेसा एक्ट अन्तर्गत साहूकारी प्रथा पर नियंत्रण तथा वनाधिकारी अधिनियम विषय राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स की प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आज मंगलवार को महात्मा गांधी राज्य ग्रामीण विकास एवं पंचायत राज संस्थान में शुभारम्भ हुआ। दो दिनों की इस कार्यशाला में 20 राज्यों के 141 मास्टर ट्रेनर्स शामिल हो रहे हैं।
संभागायुक्त जबलपुर श्री अभय वर्मा ने कार्यशाला के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुये अनुसूचित जनजाति समुदाय के लोगों को साहूकारों के शोषण से बचाने के लिये बने अधिनियम के प्रावधानों एवं इनका पालन कराने की प्रक्रिया कार्यशाला में मौजूद मास्टर ट्रेनर्स को सरल भाषा में समझाने पर बल दिया। संभागायुक्त श्री वर्मा ने वनाधिकार अधिनियम पर जनजागृति लाने की आवश्यकता भी अपने संबोधन में बताई।
पंचायत राज संचालनालय भोपाल के संचालक मनोज पुष्प ने अपने उद्बोधन में कहा कि साहूकारों से कर्ज लेने के कारकों की पहचान कर ऐसे प्रयास करने होंगे, जिनसे अनुसूचित जनजाति के लोगों को शोषण से मुक्ति दिलाई जा सके। जनजातीय कार्य मंत्रालय भारत शासन की संचालक श्रीमती समिधा सिंह ने मास्टर ट्रेनर्स से कहा कि वनाधिकारी अधिनियम को अच्छे से समझ लें तथा ग्रामीणजनों को भी सहज और सरल भाषा में इसकी जानकारी दें। पंचायती राज मंत्रालय भारत शासन के उप सचिव अरूण मिश्रा ने अपने उद्बोधन में कहा कि जनजातीय समुदाय को आर्थिक रूप से सक्षम बनाना जरूरी है। इसके लिये पंचायतराज संस्थाओं के साथ-साथ ग्रामवासियों को सक्षम बनाना होगा।
कार्यशाला में पधारे संयुक्त सचिव, पंचायती राज मंत्रालय, भारत शासन विकास आंनद द्वारा प्रभावी प्रशिक्षण की आवश्यकता एवं इसके लिये शासन के प्रयासों विषय पर चर्चा की गई। श्री आनंद ने कहा कि हमारे प्रयास तब ही सफल माने जायेंगे जब अनुसूचित क्षेत्र के निवासियों को उनके हक मिले और इसमें प्रशिक्षण की बहुत महत्वपूर्ण भूमिका है। कार्यशाला में प्रथम दिवस में अनुसूचित क्षेत्रों में साहूकारी प्रथा पर नियत्रण एवं वनाधिकार अधिकार अधिनियम से संबंधित विषयों पर जानकारी दी गई। कार्यशााला के उद्धाटन सत्र का शुभारंभ संभागायुक्त श्री अभय वर्मा एवं महात्मा गांधी राज्य ग्रामीण विकास एवं पंचायत राज संस्थान के संचालक के वी मालवीय ने दीप प्रज्जवलित कर किया। इस अवसर पर श्री मालवीय ने कार्यशााला में पधारे विशिष्ठ अतिथियों एवं विभिन्न राज्यों से आये प्रतिभागियों का स्वागत भी किया।