10.बसारी जिला पंचायत क्षेत्र में श्रीमती स्वदेश उर्गेश दुबे होंगी चुनावी रण में पहलवान:
*पंकज पाराशर छतरपुर✍️
बुंदेलखंड में राजनीतिक घमासान से त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में उम्मीदवार दमखम लगा रहे हैं, बुंदेलखंड में सत्ता, संघर्ष और क्षेत्रवाद की लड़ाई में जनता जनार्दन का अभिमत निर्णायक होगा l छतरपुर जिले में 10.बसारी जिला पंचायत क्षेत्र में श्रीमती स्वदेश उर्गेश दुबे उम्मीदवार होगी l बुंदेलखंड में किसानों और युवाओं के हित में संघर्ष करते आ रही श्रीमती स्वदेश उर्गेश दुबे ताल ठोक कर चुनावी संग्राम में उतर रहे है l सामाजिक और धार्मिक कार्यों में क्षेत्र से हमेशा जुड़े रहे है l किसान नेता उर्गेश दुबे अपनी पत्नी स्वदेश को भी चुनावी समर में उतार रहे हैं l क्षेत्र में उनका जबरदस्त जनाधार हैं l बुंदेलखंड में दुबे परिवार सामाजिक कार्य कर जनता की सेवा में तत्पर है l गरीबों व किसानों के साथ युवाओं के लिए संघर्ष करने वाली श्रीमती स्वदेश उर्गेश दुबे की संघर्षशील जनप्रतिनिधि की पहचान है l शिक्षित एवं मृदुभाषी होकर क्षेत्र के विकास के बारे में संघर्ष करते रहे l उनके ऊपर कई बार विरोधियों द्वारा षडयंत्र रचा गया किंतु जन विश्वास और जनता के आशीर्वाद से विरोधियों की मंसूबे कभी सफल नहीं हो पाए l श्रीमती स्वदेश उर्गेश दुबे ने कहा मेरा जीवन जनता की सेवा के लिए समर्पित है, जनता की सेवा में प्राणों की बाजी लगा दूंगा, जनता जनार्दन का आशीर्वाद ले रहे हैं l बुंदेलखंड की राजनीति में जनता की सेवा के लिए संघर्षरत कर क्षेत्र में पहुंच कर किसानों और गरीबों से मिल रही है l